Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सुबह-सुबह से ही लोग अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं। दूसरे चरण में बिहार की 122 सीटों पर वोटिंग हो रही है और सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं और वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी।
इसी बीच, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “दूसरे चरण में भी बंपर वोटिंग हो रही है, और इस बार महिलाएं वोटिंग में पुरुषों से कहीं आगे हैं। यह जोश साफ बता रहा है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।” उन्होंने कहा कि महिलाओं की बढ़ी हुई वोटिंग दर इस बात का संकेत है कि जनता नीतीश कुमार और एनडीए के काम से खुश है। कुशवाहा ने मुस्कराते हुए कहा—“एनडीए इस बार बम-बम है! पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी लोग घरों से निकल रहे हैं और यह पूरा वोट एनडीए के पक्ष में जा रहा है। 2010 का जो रिकॉर्ड बना था, इस बार बिहार के मतदाता उसे तोड़ने जा रहे हैं।”
वहीं जेडीयू सांसद संजय झा ने भी एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा—“आज मतदान का अंतिम चरण है और लोग जिस जोश के साथ वोट डालने के लिए निकल रहे हैं, वो शानदार नजारा है। यह दिखाता है कि बिहार की जनता सुशासन, शांति और विकास चाहती है। पहले चरण में ही हमें बहुत बड़े मार्जिन से समर्थन मिला है, और दूसरे चरण का माहौल भी हमारे पक्ष में है।”
अब बात करें दूसरे चरण में कहां कितना मतदान हुआ, तो आंकड़े इस प्रकार हैं — अररिया में 15.34 प्रतिशत, अरवल में 14.95 प्रतिशत, औरंगाबाद में 15.43 प्रतिशत, बांका में 15.14 प्रतिशत, भागलपुर में 13.43 प्रतिशत, गया में 15.97 प्रतिशत, जहानाबाद में 13.81 प्रतिशत, जमुई में 15.77 प्रतिशत, कैमूर में 15.08 प्रतिशत, कटिहार में 13.77 प्रतिशत, किशनगंज में 15.81 प्रतिशत, मधुबनी में 13.25 प्रतिशत, नवादा में 13.46 प्रतिशत, पश्चिमी चंपारण में 15.04 प्रतिशत, पूर्णिया में 15.54 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 14.11 प्रतिशत, रोहतास में 14.16 प्रतिशत, शिवहर में 13.94 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 13.49 प्रतिशत और सुपौल में 14.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
कुल मिलाकर, दूसरे चरण की वोटिंग ने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है — भीड़, जोश और मतदान के आंकड़े साफ बता रहे हैं कि जनता ने इस बार मन बना लिया है, और एनडीए को लेकर माहौल फिलहाल “बम-बम” नजर आ रहा है।

