बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी बयानबाज़ी तेज़ होती जा रही है। इसी कड़ी में मुज़फ़्फरपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर करारा हमला बोला।
उन्होंने मंच से कहा — “मुझे बताइए, आपके मोबाइल के पीछे क्या लिखा है? ‘Made in China’। नरेंद्र मोदी जी की नीतियों — नोटबंदी और GST — ने देश के छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया। आज हर चीज़ पर ‘Made in China’ लिखा है, लेकिन हम चाहते हैं कि उस पर लिखा हो — ‘Made in Bihar’।”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि मोबाइल, शर्ट, पैंट जैसी रोज़मर्रा की चीज़ें बिहार में बनें, ताकि यहां के युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिले। उन्होंने कहा — “हमें ऐसा बिहार बनाना है जहां का युवा दिल्ली या मुंबई में मजदूरी न करे, बल्कि अपने ही घर में उद्योग और काम पाए।”
अपने भाषण में राहुल गांधी ने बिहार की ऐतिहासिक भूमिका का ज़िक्र करते हुए कहा — “बिहार ने देश बनाया है। आपने दिल्ली बनाई, बेंगलुरु की सड़कें बनाई, गुजरात और मुंबई को खड़ा किया, यहां तक कि दुबई तक आपकी मेहनत पहुंची। लेकिन सवाल है — बिहार खुद क्यों नहीं बन पाया?”
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा — “20 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं। खुद को ‘अति पिछड़ा’ बताते हैं, लेकिन बिहार को आगे बढ़ाने के लिए क्या किया? न शिक्षा में सुधार हुआ, न स्वास्थ्य में, और न ही रोजगार के क्षेत्र में कोई ठोस कदम उठाया गया।”
राहुल गांधी का पूरा भाषण युवाओं और रोजगार पर केंद्रित रहा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार आने पर स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि बिहार का युवा अपने ही राज्य में काम पा सके और पलायन रुक सके।
सभा के अंत में राहुल गांधी ने जनता से अपील की — “इस बार वोट दीजिए परिवर्तन के लिए, विकास के लिए, और उस सम्मान के लिए जो बिहार के हर युवा को मिलना चाहिए। अब वक्त है ‘Made in Bihar’ का, न कि ‘Made in China’ का।”

