Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों ने तस्वीर साफ कर दी है कि राज्य की सत्ता एक बार फिर एनडीए के हाथ में लौटती दिख रही है। शुरुआती दौर से लेकर मध्य चरण तक आए आंकड़ों में बीजेपी–जेडीयू गठबंधन लगातार बेहद मजबूत बढ़त बनाए हुए है। एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है और ये नतीजे साफ संकेत दे रहे हैं कि मुकाबला एकतरफा हो चुका है।
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों में बीजेपी 92, जेडीयू 82, लोजपा (रामविलास) 21, हम 5 और रालोजपा 4 सीटों पर आगे है। एनडीए 200 का आंकड़ा पार कर चुका है, जबकि महागठबंधन मिलकर भी मुश्किल से 35 सीटों पर सिमटा हुआ नजर आ रहा है।
इसी बीच राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज है। गया टाउन से बीजेपी उम्मीदवार और मंत्री प्रेम कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “बिहार तो झांकी है… आगे बंगाल बाकी है। अगला पड़ाव बंगाल होगा और वहां की सत्ता से ममता बनर्जी को बाहर करके जनता को जंगलराज से मुक्त करेंगे।”
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों ने मोदी और नीतीश कुमार की नीतियों पर भरोसा जताया है। शाम 5 बजे पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में विजय उत्सव मनाया जाएगा।
जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने भी कहा कि उन्हें 170–175 सीटों की उम्मीद थी, लेकिन जनता ने उससे भी ज्यादा आशीर्वाद दिया है। आने वाले समय में सरकार हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि उन्हें जीत पर कोई शक नहीं था और इतना बड़ा जनादेश साफ दिखाता है कि बिहार की जनता ने विकास पुरुषों को चुना है।
बिहार की राजनीतिक हवा एनडीए के पक्ष में तेज़ बह रही है और रुझान यही बताने लगे हैं कि राज्य में एक बार फिर दो-तिहाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

