बिहार चुनाव के रुझान शुरू… RJD का बड़ा दावा – JDU नहीं दे रही BJP-LJP को वोट, बोले ‘इस बार तेजस्वी सरकार पक्की

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग जारी है। 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान शाम 6 बजे तक होना है, और सुबह 11 बजे तक करीब 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। लेकिन इसी बीच लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने एक बड़ा दावा करते हुए सियासी हलचल मचा दी है।

आरजेडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा – “रुझान आने शुरू हो गए हैं। JDU के समर्थक खुद बीजेपी और लोजपा को वोट नहीं दे रहे हैं। बीजेपी और लोजपा के समर्थक JDU को वोट नहीं दे रहे। अंदरखाने मतभेद का अंडरकरंट अब ऊपर आने लगा है। इस बार बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनना तय है।”

आरजेडी ने एनडीए गठबंधन पर तंज कसते हुए लिखा कि ये चुनावी मैदान नहीं, सिरफुटव्वल का अखाड़ा बन गया है। हर दल का अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार, अपनी महत्वाकांक्षा और अपने षड्यंत्र हैं। पार्टी ने मतदाताओं से अपील की कि इस आपसी झगड़े में अपना वोट बर्बाद न करें, बल्कि एकजुट होकर बदलाव की सरकार बनाएं।

इधर आरजेडी ने एक और गंभीर आरोप लगाया है कि पहले चरण की वोटिंग के दौरान महागठबंधन के मजबूत बूथों पर जानबूझकर बिजली काटी जा रही है, ताकि मतदान की गति धीमी हो सके। पार्टी ने चुनाव आयोग से इस धांधली पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, दिल्ली से चुनाव आयोग पूरे मतदान की बारीकी से निगरानी कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी स्वयं कंट्रोल रूम में मौजूद हैं। इस बार पहली बार सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए वोटिंग प्रक्रिया पर सीधी नजर रखी जा रही है।

बिहार की सियासत में अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या सच में आरजेडी का दावा सही साबित होगा, या फिर एनडीए अपनी पुरानी पकड़ बनाए रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *