Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल अब पूरी तरह गर्मा चुका है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर से अपने चुनावी अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
नीतीश कुमार ने कहा — “बिहार में अब कानून का राज कायम है, जबकि पहले भय और अराजकता का माहौल था। जबसे हमारी सरकार बनी है, तबसे शांति और सौहार्द का वातावरण स्थापित हुआ है। पहले हिंदू-मुसलमान के बीच झगड़े आम बात थी, मंदिरों में चोरी और गड़बड़ी की घटनाएं होती थीं, लेकिन हमने यह सब खत्म कर दिया। आज कोई डर नहीं, कोई भय नहीं — सब चैन और अमन के साथ रह रहे हैं।”
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में रोजगार और विकास कार्यों पर खास जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब तक 40 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा चुका है, और आने वाले पांच सालों में 1 करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है।
उन्होंने कहा — “पहले की सरकारों ने जनता की कोई चिंता नहीं की, न शिक्षा की व्यवस्था थी, न रोजगार का अवसर। लेकिन हमने गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाया, अस्पतालों को मजबूत किया और युवाओं को काम देने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।”
नीतीश कुमार ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा — “जो लोग पहले सत्ता में थे, उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया। वे सिर्फ चुनाव के वक्त वोट मांगने आते हैं, जबकि हम सालभर जनता के विकास के लिए काम करते हैं। विकास ही हमारा लक्ष्य है, यही हमारी राजनीति की पहचान है।”
सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी। नीतीश कुमार के मंच पर आते ही लोगों ने जोरदार तालियों और नारों से उनका स्वागत किया। मैदान “नीतीश कुमार जिंदाबाद” और “फिर एक बार नीतीश सरकार” के नारों से गूंज उठा। इस जनसभा के साथ ही मुख्यमंत्री ने यह साफ कर दिया कि बिहार चुनाव 2025 में उनकी पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतर चुकी है।

