बिहार चुनाव 2025: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का महागठबंधन पर बड़ा हमला — कहा, “मुकेश सहनी को बना दिया गया डगरा का बैगन”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासत का पारा भी तेजी से चढ़ता जा रहा है। अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्षी महागठबंधन पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के समर्थन में बोलते हुए कहा कि उन्हें INDIA गठबंधन में अपमानित किया जा रहा है और उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया है जैसे “डगरा का बैगन — काम खत्म, तो किनारे फेंक दो।”

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जो देखा, उससे साफ है कि मुकेश सहनी के साथ गंभीर अन्याय हो रहा है। NDA में जहां उन्हें पूरा सम्मान मिलता था, वहीं अब महागठबंधन में उन्हें हाशिए पर धकेल दिया गया है। जायसवाल ने कहा — “जो वादे उनसे किए गए थे, वो तोड़ दिए गए हैं। उन्हें न तो उचित स्थान मिल रहा है और न ही वह सम्मान, जिसके वे हकदार हैं।”

बीजेपी अध्यक्ष ने तीखा तंज कसते हुए कहा — “आज मुकेश सहनी को ‘डगरा का बैगन’ बना दिया गया है। जब तक जरूरत थी, इस्तेमाल किया गया, और अब किनारे कर दिया गया। ये न सिर्फ मुकेश सहनी का, बल्कि पूरे मल्लाह, निषाद और सहनी समाज का अपमान है।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और राजद की इस राजनीति से समाज के इन तबकों के साथ खुला अन्याय हो रहा है। जायसवाल बोले — “मुकेश सहनी जी भले ही इस वक्त चुप हों, लेकिन पूरा मल्लाह समाज जानता है कि उनके साथ क्या व्यवहार किया जा रहा है। अगर वे सम्मान की राजनीति चाहते हैं, तो उन्हें सोचना होगा कि असली इज्जत कहां मिलती है।”

दिलीप जायसवाल के इस बयान ने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। एक तरफ महागठबंधन इस पर चुप्पी साधे है, तो दूसरी तरफ एनडीए इसे अपने पक्ष में माहौल बनाने का मौका मान रहा है। चुनाव नजदीक हैं, और ऐसे में यह बयान महागठबंधन के भीतर की दरारों को और गहरा कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *