नीतीश कुमार की केसरिया रैली में महिलाओं का जोश, बोले – दिया गया लाभ लौटाना नहीं है, विपक्ष फैला रहा झूठ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की तैयारियों के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केसरिया और कल्याणपुर में ज़बरदस्त जनसभाएं कीं। उन्होंने अपने गठबंधन के उम्मीदवारों—केसरिया से जदयू की शालिनी मिश्रा और कल्याणपुर से बीजेपी के सचिन्द्र प्रसाद सिंह—के समर्थन में वोट देने की अपील की।

सभा में महिलाओं की भारी भीड़ देखकर नीतीश कुमार ने अपने खास अंदाज़ में कहा, “आप सब हाथ उठाइए और बताइए, हमारे प्रत्याशी को जिताइएगा या नहीं?” भीड़ से उठी गूंज ने माहौल को जोश और उत्साह से भर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाया है—चाहे वह साइकिल योजना हो, आरक्षण नीति या फिर आर्थिक मदद। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए साफ कहा कि जो 10 हजार रुपये महिलाओं को दिए गए हैं, उन्हें लौटाने की कोई जरूरत नहीं है। यह लाभ है, कर्ज नहीं। विपक्ष सिर्फ झूठ फैलाने में लगा है।

नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने कभी भेदभाव नहीं किया—हिंदू और मुस्लिम दोनों के लिए समान रूप से काम किया है। “हमने मदरसों का सरकारीकरण किया, तो मंदिरों की सुरक्षा भी बढ़ाई। हमारे लिए सब बराबर हैं,” उन्होंने भीड़ से कहा।

अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की भी सराहना की। बोले, “प्रधानमंत्री बिहार के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। वे जनता से जुड़ते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं और मदद करते हैं।”

सभा में मौजूद जदयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने महिलाओं का भ्रम दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने झूठ फैलाने की कोशिश की थी कि महिलाओं को दी गई राशि वापस करनी होगी, लेकिन आज सच्चाई सबके सामने है। महिलाओं ने पहले चरण के मतदान में जिस तरह बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उसने विपक्ष के भ्रम को तोड़ दिया है।

केसरिया की यह सभा एनडीए के लिए शक्ति प्रदर्शन जैसी रही—जगह-जगह से लोग पहुंचे, माहौल जोशीला रहा, और नारे गूंज उठे—“फिर एक बार, नीतीश कुमार!” इससे साफ है कि दूसरे चरण की जंग में भी एनडीए ने अपनी पकड़ और मज़बूत कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *