बिहार चुनाव 2025: पप्पू यादव का बड़ा बयान- INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो राहुल गांधी बनाएंगे दलित और मुस्लिम उपमुख्यमंत्री

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बड़ा बयान दिया। पप्पू यादव ने दावा किया कि अगर बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनती है, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य में दलित और मुस्लिम समुदाय से एक-एक उपमुख्यमंत्री बनाएंगे।

पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि बिहार में अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी, तो राहुल गांधी जी दलित और मुस्लिम समुदाय से एक-एक उपमुख्यमंत्री अवश्य बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा सभी समाजों को समुचित प्रतिनिधित्व देने के पक्षधर रहे हैं।

इसके अलावा पप्पू यादव ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि यह पार्टी हमेशा समाज के हर वर्ग को नेतृत्व में भागीदारी देने की परंपरा में रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी जी ने तारिक अनवर साहब को मुख्यमंत्री बनाना चाहा था, जबकि इंदिरा गांधी जी ने भोला पासवान शास्त्री और अब्दुल गफूर साहब को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *