पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सियासी जंग अब अपने चरम पर पहुँच चुकी है, और इसी बीच बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार कार्यक्रम की रूपरेखा जारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर से बिहार में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।
पीएम मोदी सबसे पहले समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचेंगे, जहाँ वे जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह स्थान बिहार की सामाजिक और राजनीतिक चेतना का प्रतीक माना जाता है, और मोदी का यहाँ से चुनावी आगाज़ करना एक बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है। श्रद्धांजलि के बाद प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे समस्तीपुर में पहली सभा और दोपहर 1 बजे बेगूसराय में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों की श्रृंखला जारी रहेगी। वे 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा, फिर 2, 3, 6 और 7 नवंबर को बिहार के विभिन्न जिलों में जनसभाएं करेंगे। बीजेपी का दावा है कि प्रधानमंत्री की ये रैलियां एनडीए के लिए माहौल बदल देंगी और जनता के बीच विकास, सुशासन और स्थिरता के मुद्दों को फिर से केंद्र में लाएँगी।
इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “महागठबंधन में इस समय सिर फुटौवल मचा हुआ है। वहाँ सीटों का सौदा हो रहा है, जबकि एनडीए की पाँच पार्टियाँ — पाँच पांडवों की तरह — पूरी मजबूती से एकजुट खड़ी हैं। उधर कौरवों की सेना आपसी झगड़े में उलझी है।”
जायसवाल ने आगे कहा कि जनता सब देख रही है, और इस बार बिहार की जनता विकास और स्थिर सरकार के लिए वोट करेगी।
अब सबकी नज़रें 24 अक्टूबर पर टिकी हैं — जब प्रधानमंत्री मोदी कर्पूरी ग्राम से अपनी रैली की शुरुआत कर बिहार की चुनावी फिज़ा को नया रंग देने उतरेंगे।

