तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान – इस बार बनेगी नौकरी वाली सरकार, बिहार के लोग रचेंगे नया इतिहास

पटना| बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आखिरी चरण से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा दावा किया है। तेजस्वी ने कहा कि इस बार बिहार के लोग नया इतिहास रचने जा रहे हैं — इस बार बनेगी “नौकरी वाली सरकार।” उन्होंने कहा, 14 नवंबर के बाद बिहार सफलता की नई कहानी लिखेगा। अब बिहार सुर्खियों में नहीं, बल्कि अपनी उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा। तेजस्वी बोले, “हम कलम का राज लाने जा रहे हैं, जहां शिक्षा, रोजगार और विकास हर घर की पहचान होगी।”

तेजस्वी यादव ने वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में फूड प्रोसेसिंग यूनिट, आईटी हब और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्थापित किए जाएंगे, ताकि लोगों को पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार आने पर पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई – इन चारों मोर्चों पर मजबूत काम होगा।” तेजस्वी ने साफ कहा कि बिहार को आत्मनिर्भर और आधुनिक राज्य बनाना ही उनका सबसे बड़ा लक्ष्य है।

तेजस्वी यादव ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 20 सालों में बिहार बेरोजगारी और पलायन की मार झेलता रहा है। उन्होंने कहा, “दो दशक तक एनडीए ने राज किया, लेकिन न तो उद्योग आए, न शिक्षा सुधरी, न ही स्वास्थ्य व्यवस्था।” तेजस्वी बोले, “अगर वे चाहते तो बिहार को नंबर वन बना सकते थे, लेकिन उन्होंने केवल वादे किए। अब जनता का भरोसा टूट चुका है और इस बार जनता बदलाव के मूड में है।”

तेजस्वी ने बताया कि अब तक उन्होंने 171 जनसभाएं की हैं और हर जिले में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, “हर जगह जनता का मूड एक जैसा है – लोग बदलाव चाहते हैं।” पहले चरण के मतदान में हर जाति और धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर वोट किया है और यह साफ संकेत है कि इस बार जनता सोच-समझकर वोट डाल रही है। तेजस्वी बोले, “हमारी कोशिश है कि अब बिहार के लोगों को रोज़गार के लिए घर छोड़कर बाहर न जाना पड़े।”

अंत में तेजस्वी यादव ने कहा कि “अब बिहार बदलेगा। यह चुनाव जात-पात का नहीं, रोजगार और विकास का है।” उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार जनता महागठबंधन को मौका देगी और बिहार को नई दिशा, नई सोच और नए भविष्य की ओर लेकर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *