बिहार चुनाव 2025: वीआईपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मुकेश सहनी समेत 20 चेहरे मैदान में तैयार!

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज़ हो चुकी है, और अब महागठबंधन की सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। मंगलवार, 21 अक्टूबर को पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 20 नाम शामिल किए गए हैं।

इस सूची में सबसे आगे हैं पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, जिन्हें अक्सर “सन ऑफ मल्लाह” के नाम से जाना जाता है। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी, ब्रज किशोर सिंह, नुरुल होदा, पप्पू चौहान, दिनेश बिंद, बद्री पूर्वे, चंदन सहनी, उमेश सहनी, और विनोद बंपर जैसे नाम शामिल हैं।

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि ये सभी स्टार प्रचारक न केवल अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे, बल्कि महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में भी जनता से वोट की अपील करेंगे।

इससे पहले सोमवार को वीआईपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस बार पार्टी कुल 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, हालांकि सुगौली सीट से उम्मीदवार शशिभूषण सिंह का नामांकन रद्द हो जाने के बाद अब पार्टी 14 सीटों पर मैदान में है।

चर्चा में हैं यह बात कि वीआईपी ने इस बार परिवारिक दांव भी खेला है — क्योंकि पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी को दरभंगा की गौरा बौराम सीट से टिकट दिया गया है। इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है।

पार्टी की उम्मीदवार सूची में नए और पुराने चेहरों का मिश्रण है — आलमनगर से नवीन कुमार, कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती सदा, दरभंगा से उमेश सहनी, औराई से भोगेन्द्र सहनी, बरुराज से राकेश कुमार, चैनपुर से बालगोविंद बिंद, लौरिया से रणकौशल प्रताप सिंह, केसरिया से वरुण विजय, कटिहार से सौरव कुमार अग्रवाल, बिहपुर से अर्पणा मंडल, और गोपालपुर से प्रेम सागर जैसे नाम शामिल हैं।

अब देखना ये होगा कि मुकेश सहनी का यह नया प्रचार अभियान और 20 स्टार चेहरे, बिहार की सियासत में वीआईपी को कितनी मजबूती दिला पाते हैं। चुनावी मैदान गरम है… और हर पार्टी अब पूरी ताकत झोंकने को तैयार!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *