बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जदयू को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी की प्रदेश महासचिव आसमां प्रवीण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से भी अलग होने का ऐलान किया है।
आसमां प्रवीण ने अपने समर्थकों के बीच रोते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की और इस्तीफा देने के बाद महुआ से नामांकन करने का फैसला किया। बता दें कि पिछली विधानसभा चुनाव में आसमां जदयू के सिंबल पर चुनाव लड़ चुकी हैं।
यह इस्तीफा नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लिए चुनावी समय में चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि यह जदयू की संगठनात्मक मजबूती पर असर डालने वाला कदम माना जा रहा है।

