बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र – शुरू होने से पहले बयानबाज़ी तेज, सरकार और विपक्ष आमने-सामने

बिहार में नई सरकार बनने के बाद अब 1 दिसंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा। पटना जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है, वहीं सत्र शुरू होने से ठीक पहले मंत्री मंगल पांडे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ कहा कि कल विधानसभा की बैठक शुरू होगी, नवनिर्वाचित सदस्यों को स्पीकर शपथ दिलाएंगे और उसके बाद सदन की कार्रवाई आगे बढ़ेगी। मंगल पांडे ने विपक्ष, खासकर राजद को नसीहत देते हुए कहा कि बिहार की जनता इस बार विपक्ष को साफ संदेश दे चुकी है—सही बातें करें, ईमानदारी से सदन में मुद्दे उठाएं और सकारात्मक राजनीति करें। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सरकार को सही सलाह देना और रचनात्मक तरीके से अपनी बात रखना है, न कि नकारात्मकता फैलाना।

इधर JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा भी संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सामने आए। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले सत्र को विपक्ष ने वॉशआउट कर दिया था, जबकि SIR का पूरा काम समय पर और बिना किसी विवाद के पूरा किया गया। एक भी शिकायत ऐसी नहीं मिली कि किसी वोटर का नाम लिस्ट से काट दिया गया हो, और चुनाव आयोग ने बेहतरीन काम किया, जिसका नतीजा सबके सामने है।

विधानसभा की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है—1 दिसंबर को नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा, 2 दिसंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा, 3 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण और द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 4 दिसंबर को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी, और 5 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर बहस के बाद इसे पास कराया जाएगा।

सत्र शुरू होने से पहले ही माहौल गर्म है… अब देखना यह है कि सदन में इस बार हंगामा होगा या बिहार की राजनीति सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *