बिहार का मतलब नीतीश कुमार – रुझानों में NDA की जबरदस्त बढ़त, पटना में लगे पोस्टर ने बढ़ाया सियासी तापमान

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना तेज़ी से चल रही है और शुरुआती रुझानों ने पूरा माहौल गर्म कर दिया है। चुनाव आयोग के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक एनडीए 166 सीटों पर आगे है, जो बहुमत की 122 सीटों से काफी ज्यादा है। इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनने के पूरे-पूरे आसार हैं।

इसी बीच पटना की सड़कों पर एक पोस्टर ने सबका ध्यान खींच लिया है—पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा है “बिहार का मतलब नीतीश कुमार”। पोस्टर के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो भी लगी है, और इसे देखते ही राजधानी में सुबह से NDA समर्थकों में जश्न का माहौल बन गया है। ढोल-नगाड़ों की आवाज़ें, पार्टी कार्यालयों में हलचल और चेहरे पर खुशी—सबकुछ बता रहा है कि NDA रुझानों में मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

उधर इंडिया गठबंधन शुरुआती रुझानों में काफी पीछे नजर आ रहा है। अभी तक गठबंधन सिर्फ 59 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। विशेषज्ञों का कहना है कि राउंड बढ़ने के साथ मामूली बदलाव संभव है, लेकिन फिलहाल मुकाबला एकतरफा होता दिख रहा है और NDA का ग्राफ लगातार ऊपर बढ़ रहा है।

मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। पुलिस और केंद्रीय बलों की तैनाती के साथ हर टेबल पर बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ रही है, बिहार की राजनीतिक तस्वीर और साफ होती जा रही है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सत्ता में वापसी लगभग तय दिखाई दे रही है, जबकि विपक्ष अब अपने रणनीतिक चेहरों और तरीकों पर दोबारा सोचने को मजबूर होता नजर आ रहा है।

बिहार की राजनीति में आज का दिन बेहद अहम है—और रुझान साफ बता रहे हैं कि जनता ने फिर एक बार स्थिरता और विकास के नाम पर एनडीए को ही चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *