भोपाल/पटना। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब पूरी तरह गर्म हो चुका है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को बांका, भागलपुर और मधेपुरा जिलों में तीन बड़ी जनसभाएं कीं। हर जगह भीड़ का जनसैलाब उमड़ा, और पूरा मैदान “मोदी-नीतीश जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब पूरी तरह गर्म हो चुका है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को बांका, भागलपुर और मधेपुरा जिलों में तीन बड़ी जनसभाएं कीं। हर जगह भीड़ का जनसैलाब उमड़ा, और पूरा मैदान “मोदी-नीतीश जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।
डॉ. मोहन यादव ने कहा — “बिहार में आज अद्भुत काम हुए हैं। पहले की सरकारों ने किसानों की अनदेखी की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार किसानों को सम्मान दिया। आज 74 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है। हमारी बहनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है, क्योंकि वे परिवार की रीढ़ हैं — जो खुद भूखी रहकर भी घर का ख्याल रखती हैं।”
कटोरिया विधानसभा में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी पूरन लाल को “पूरनमासी का चांद” बताते हुए कहा — “पूरन लाल को जनता का प्यार और आशीर्वाद जरूर मिलेगा। उन्हें जीत दिलाइए, और कमल का फूल खिलाइए।”
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बिहार में विकास की अपार क्षमता है, और यही काम केवल एनडीए कर सकता है। उन्होंने जोड़ा — “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को पूरी दुनिया सम्मान की नजर से देख रही है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग, हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का मौका देती है। मैं खुद एक किसान परिवार से हूं, न विधायक, न सांसद, न मंत्री — लेकिन भाजपा ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। यही पार्टी का असली लोकतंत्र है।”
सभा के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। बोले — “कांग्रेसी किस मुंह से वोट मांगते हैं? वही कांग्रेस, जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया था। कोर्ट में जाकर कहा कि भगवान राम कहां पैदा हुए, इसका कोई प्रमाण नहीं। लेकिन आज देखिए, मोदी जी ने अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाया और सीता माता के जन्मस्थल को भी तीर्थ स्थल बनाया।”
नाथनगर की सभा में सीएम मोहन यादव ने कहा — “2005 के बाद से बिहार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई करवट ली है। प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश जी ने मिलकर बिहार को विकास की पटरी पर लाया है। अब जरूरत है इस रफ्तार को तीसरी बार एनडीए की सरकार के साथ बनाए रखने की।”
उन्होंने कहा — “बिहार की धरती सदैव पूजनीय रही है। यही भूमि है भगवान बुद्ध, महावीर स्वामी और छठ मैया की आराधना की। आज पूरी दुनिया भारत को राम और कृष्ण के देश के रूप में जानती है, क्योंकि यही हमारी पहचान है — यही हमारी संस्कृति है।”
सभा के अंत में उन्होंने जनता से भावुक अपील की — “बिहार के हर घर तक विकास की रोशनी पहुंचानी है। एनडीए सरकार बनेगी तो हर वर्ग आगे बढ़ेगा। ये चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं, संस्कृति और सम्मान का चुनाव है।”
बिहार बदलेगा, जब एनडीए फिर से संभालेगा” — सीएम डॉ. मोहन यादव की गूंज से गूंजा चुनावी मैदान!

