दरभंगा की चारों सीटों पर BJP–JDU का दबदबा, अलीनगर से मैथिली ठाकुर की बड़ी जीत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दरभंगा जिले ने एक बार फिर एनडीए के पक्ष में निर्णायक संदेश दिया है। आधिकारिक नतीजों के मुताबिक जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा और जदयू ने मजबूती से कब्जा जमाते हुए शानदार बढ़त बनाई और जीत का परचम लहराया। अलीनगर सीट पर भाजपा की मैथिली ठाकुर ने 11,730 वोटों के अंतर से जीत दर्ज करते हुए अपने समर्थकों को उत्साहित कर दिया, जबकि हायाघाट से भाजपा के रामचंद्र प्रसाद ने 11,839 वोटों से विजय हासिल की। दरभंगा ग्रामीण से जदयू के राजेश कुमार मंडल उर्फ इश्वर मंडल ने 18,382 वोटों के अंतर से जीत पाई और दरभंगा शहर सीट पर भाजपा के संजय सरावगी ने सबसे बड़ी बढ़त दर्ज करते हुए 24,593 वोटों से जीत सुनिश्चित की। पूरे जिले में भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नारे लगाए, मिठाइयां बांटी और जीत का जश्न मनाया। इन नतीजों से साफ है कि दरभंगा के मतदाता सुशासन, विकास और मजबूत नेतृत्व को प्राथमिकता दे रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जिले से विजयी विधायक अब विधानसभा में स्थानीय मुद्दों को तेज़ी से उठाएंगे और विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *