पटना। बिहार चुनाव 2025 में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी बीच एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है—गया से बीजेपी विधायक प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है। प्रेम कुमार बीजेपी के सबसे अनुभवी नेताओं में गिने जाते हैं और नौवीं बार विधानसभा पहुंचे हैं। सबसे ज्यादा बार जीतकर आने वाले विधायक होने के कारण पार्टी नेतृत्व ने लगभग तय कर लिया है कि स्पीकर की जिम्मेदारी अब उन्हीं को सौंपी जाएगी।
सोमवार को प्रेम कुमार डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के आवास पर पहुंचे थे, जिसके बाद से ही अटकलें तेज़ हो गईं थीं। खुद विजय सिन्हा ने भी उनका नाम स्पीकर पद के लिए आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार बीजेपी के सबसे सीनियर नेता हैं और सदन को बेहतरीन तरीके से चला सकते हैं। पार्टी जो भी भूमिका देगी, वह उसका स्वागत करेंगे।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती—क्योंकि जदयू भी इस बार स्पीकर पद को अपने खाते में चाहता है। जदयू का तर्क है कि विधान परिषद का सभापति पद बीजेपी के पास है, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष का पद उन्हें मिलना चाहिए। इसी मुद्दे पर दोनों दलों के बीच बातचीत जारी है। इस बीच जदयू के ललन सिंह और संजय झा दिल्ली में मौजूद हैं, जहां उनकी आज बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात होने की संभावना है।
अब बड़ा सवाल यह है कि बिहार विधानसभा का नया स्पीकर कौन बनेगा—बीजेपी के दिग्गज प्रेम कुमार या फिर जदयू का कोई नेता? इसका जवाब आने वाले दिनों की राजनीतिक हलचल तय करेगी।

