भोपाल। राजधानी भोपाल से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। देर रात भाजपा की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को पार्टी नेतृत्व ने आचरण, व्यवहार और कार्यशैली को लेकर खास नसीहत दी। इस बैठक में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद थे।
बिहार चुनाव की व्यस्तता के चलते यह बैठक वर्चुअल रखी गई। इसमें नेताओं ने पदाधिकारियों से साफ कहा कि पार्टी की छवि सबसे ऊपर है, और हर पदाधिकारी को अपने आचरण और कार्यशैली से जनता के बीच सकारात्मक प्रभाव छोड़ना चाहिए। उन्हें यह भी हिदायत दी गई कि कोई भी ऐसा कदम न उठाएं जिससे पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचे।
बैठक में डाउन-टू-अर्थ रहने, यानी ज़मीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ जुड़कर काम करने पर जोर दिया गया। साथ ही रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बूथ स्तर तक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
नेताओं ने यह भी कहा कि आने वाले आयोजनों में भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है — जिसमें आत्मनिर्भर भारत अभियान, 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, और 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
बैठक के अंत में यह भी तय किया गया कि बिहार चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद पार्टी की एक फिजिकल बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आगामी रणनीतियों और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा होगी।
यह बैठक इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भाजपा नेतृत्व अब अनुशासन और व्यवहार पर पहले से कहीं ज्यादा सख्त रुख अपनाने के मूड में है।

