पटना में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, फूलों से सजे रथ पर एनडीए प्रत्याशियों संग पीएम ने रोड शो किया शुरू, नीतीश नहीं दिखे साथ

पटना।पटना आज बीजेपी के बड़े शक्ति प्रदर्शन का गवाह बना, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए प्रत्याशियों के साथ 2.8 किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो शुरू किया। फूलों से सजे रथ पर सवार प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और रवि शंकर प्रसाद मौजूद थे। यह रोड शो पटना की 14 विधानसभा सीटों पर एनडीए की पकड़ को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

पटना जिले के छह प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों — पटना साहिब, कुम्हरार, दानापुर, दीघा, बांकीपुर और फुलवारी के एनडीए प्रत्याशी भी इस रोड शो का हिस्सा बने। सभी उम्मीदवार प्रधानमंत्री के साथ एक ही मंच पर नजर आए, जिससे चुनावी एकजुटता और शक्ति का संदेश पूरे बिहार में गया।

हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस रोड शो में शामिल नहीं हुए। सूत्रों के अनुसार, वे अपने अन्य चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के बावजूद पटना की सड़कों पर कार्यकर्ताओं और जनता का उत्साह चरम पर था। हर ओर “बिहार के संग मोदी, मोदी संग बिहार” के नारे गूंज रहे थे।

प्रधानमंत्री ने रोड शो की शुरुआत कदमकुआं स्थित दिनकर चौक से की और यह उद्योग भवन यानी गांधी मैदान तक गया। पूरे मार्ग पर दस विशेष स्वागत स्थल बनाए गए थे, जहां स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने फूलों की वर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। सड़कों पर जनसैलाब उमड़ आया और लोग झंडे, पोस्टर और बैनर लेकर मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।

रोड शो के कारण शहर के कई हिस्सों में भारी भीड़ देखी गई। आर ब्लॉक चौराहा और पटेल गोलंबर पर जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए विशेष इंतज़ाम किए। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी की टीम और स्थानीय पुलिस के हाथों में रही।

कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी पटना के तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे और उसके बाद राजभवन में एनडीए नेताओं के साथ रणनीतिक डिनर करेंगे।

पटना का यह रोड शो सिर्फ एक चुनावी अभियान नहीं, बल्कि एनडीए की ताकत का प्रदर्शन भी माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में उमड़ी भीड़ ने यह साफ कर दिया है कि बिहार की राजनीति में अभी भी मोदी फैक्टर का असर बरकरार है। जनता का जोश, कार्यकर्ताओं का उत्साह और सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब — सब मिलकर इस रोड शो को चुनावी माहौल में एक बड़ा मोड़ बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *