बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे। बुधवार सुबह उनके निधन की खबर आते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। शाम को जब उनकी अंतिम यात्रा निकली, तो माहौल ग़मगीन था — पवन हंस श्मशान घाट पर सितारों का हुजूम उमड़ पड़ा।
सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, और कई नामी चेहरे पंकज धीर को अंतिम विदाई देने पहुंचे। हर किसी की आंखों में उनके लिए सम्मान और दर्द साफ झलक रहा था।
पंकज धीर वो नाम हैं, जिन्होंने बी.आर. चोपड़ा की 1988 की महाकाव्य टीवी सीरीज़ महाभारत में “कर्ण” के किरदार से इतिहास रच दिया था। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे, मुंबई के सांताक्रूज़ स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार में उमड़ा फिल्मी जगत का सैलाब
सलमान खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा, दीप ढिल्लन (जिन्होंने जयद्रथ की भूमिका निभाई थी), सुरेंद्र पाल (द्रोणाचार्य), और फिरोज खान (अर्जुन) जैसे उनके पुराने साथी भी पहुंचे। टीवी और फिल्म जगत के कई कलाकार जैसे शाहबाज खान, जया भट्टाचार्य, मुकेश ऋषि, और कुशाल टंडन भी मौजूद रहे।
इसके अलावा FWICE के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी और CINTAA के सचिव सुशांत सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी।
89 से ज़्यादा फिल्मों और सीरीज़ में छोड़ी अपनी छाप
पंकज धीर का सफर बेहद शानदार रहा। उन्होंने अपने करियर में 89 से अधिक फिल्मों और कई चर्चित टीवी शोज़ में काम किया। हाल ही में वे टीवी सीरियल अजूनी में नज़र आए थे, और उनके चार नए सीरियल प्रीमियर के लिए तैयार थे। लेकिन इससे पहले ही जिंदगी ने उनसे विदा ले ली।
लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे पंकज धीर आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए। उनके बेटे निकेतन धीर — जो खुद एक जाने-माने अभिनेता हैं — इस मुश्किल घड़ी में पूरी तरह टूट चुके हैं।
फिल्मी जगत के सभी सितारे लगातार पंकज धीर के परिवार से संपर्क में हैं और संवेदना जता रहे हैं। आज इंडस्ट्री ने सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक “कला के योद्धा” को खो दिया।

