कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने पीएम मोदी से की मुलाकात – व्यापार, तकनीक और साझेदारी पर हुई बड़ी चर्चा

भारत दौरे पर आईं कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के रिश्ते पिछले कुछ समय से तनाव के दौर से गुजर रहे थे। लेकिन इस मुलाकात ने एक बार फिर भारत-कनाडा के बीच नए रिश्तों की शुरुआत की उम्मीद जगा दी है।

पीएम मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (एक्स) पर शेयर कीं और लिखा —
“कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद का स्वागत किया। हमने व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, कृषि और दोनों देशों के लोगों के बीच सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।”

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने भी इस मुलाकात पर बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अनीता आनंद का स्वागत किया और विश्वास जताया कि उनकी यह यात्रा भारत-कनाडा द्विपक्षीय साझेदारी को नई गति देने में मदद करेगी।

गौरतलब है कि मई 2025 में कनाडा की विदेश मंत्री का पदभार संभालने के बाद से अनीता आनंद की यह भारत की पहली यात्रा है। इस दौरान पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में अपनी पिछली कनाडा यात्रा को भी याद किया, जहां उनकी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ बेहद सार्थक बैठक हुई थी।

बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, कृषि और नागरिकों के आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस मुलाकात को दोनों देशों के रिश्तों में नई शुरुआत की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। दरअसल, 2023 में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर उस वक्त के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद भारत-कनाडा संबंध काफी बिगड़ गए थे। लेकिन अब अनीता आनंद की यह यात्रा इस बात का संकेत देती है कि दोनों देश अपने रिश्तों में नया अध्याय खोलने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *