जनजातीय विश्वविद्यालय में छात्रा से दुर्व्यवहार का मामला

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में होम साइंस विभाग की पांचवें सेमेस्टर की छात्रा के साथ उत्तर-पुस्तिका जांच के दौरान कथित अनुचित व्यवहार का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपी प्रोफेसर डॉ. नयन साहू के खिलाफ अब तक एफआईआर दर्ज न होने से नाराज आदिवासी छात्र संगठन ने एसडीओपी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और आरोपी प्रोफेसर का पुतला दहन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मरावी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर जल्द एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो यह आंदोलन अनूपपुर तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रा को न्याय दिलाना संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

आदिवासी छात्र संगठन का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने, छात्रा के बयान और विश्वविद्यालय में हुए आंदोलनों के बावजूद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करना गंभीर लापरवाही है। प्रदर्शन के दौरान “पुलिस प्रशासन होश में आओ”, “आरोपी को बर्खास्त करो” और “छात्रा को न्याय दो” जैसे नारे गूंजते रहे।

संगठन ने एसडीएम पुष्पराजगढ़ के नाम राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने, उसे सेवा से बर्खास्त करने, निष्पक्ष जांच कराने और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए सख्त नियम लागू करने की मांग की। संगठन ने इसे शिक्षक-छात्र मर्यादा और शैक्षणिक नैतिकता का गंभीर उल्लंघन बताया है।

वहीं राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। सभी तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *