इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 1 करोड़ 18 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कार में सवार तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कनाडिया थाना पुलिस नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया और जब तलाशी ली गई तो कार की डिक्की से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। पुलिस ने जब तीनों युवकों से इतनी बड़ी रकम के बारे में पूछा तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
पुलिस ने तुरंत 1 करोड़ 18 लाख रुपये जब्त कर लिए और पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है। अब इनकम टैक्स की टीम यह जांच करेगी कि यह रकम कहां से लाई गई थी और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था।

