सीएम डॉ. मोहन यादव आज देंगे 877 युवाओं को नई नौकरी का तोहफ़ा!

भोपाल। मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 11:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, यानी मिंटो हॉल परिसर में 877 चयनित युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर सौंपेंगे। यह कार्यक्रम सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और तेज़ी का एक शानदार उदाहरण है। इन 877 पदों में 543 वन रक्षक और वन क्षेत्रपाल, यानी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के जवान शामिल हैं, जबकि 334 पद डॉक्टर और नर्सिंग ऑफिसर के हैं, जिन्हें लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में नियुक्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह सारी नियुक्तियाँ पूरी तरह मेरिट के आधार पर की गई हैं। उन्होंने बताया कि यह कदम प्रदेश के जंगलों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं दोनों को नई मजबूती देगा। कार्यक्रम में दोनों विभागों के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और नवचयनित कर्मचारियों के परिवारजन भी मौजूद रहेंगे।

सीएम डॉ. यादव ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा — “हमारी सरकार का लक्ष्य है कि योग्य युवाओं को बिना देरी के रोजगार मिले। यह सिर्फ नियुक्ति नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के विकास की नई शुरुआत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *