पटना। बिहार के गांधी मैदान में आज का दिन ऐतिहासिक बन चुका है, क्योंकि कुछ ही देर में नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। समारोह के लिए पूरा गांधी मैदान भव्य रूप से तैयार है और नीतीश कुमार वहां पहुंच चुके हैं। इस शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं, जिनमें गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी पटना पहुंच चुके हैं।
गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने पटना पहुंचकर कहा कि बिहार के लोगों को बहुत-बहुत बधाई, मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और यह जीत बिहार के लोगों की जीत है। वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं और नीतीश कुमार के सुशासन पर अपनी मोहर लगाई है।
इधर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत की सरकार बन रही है, जो विकसित बिहार के सपने को और तेजी से पूरा करेगी। गांधी मैदान में वातावरण उत्साह से भरा है और पूरे देश की नज़र आज बिहार की इस बड़ी राजनीतिक घटना पर टिकी हुई है।

