Chirag Paswan Birthday: आज बिहार की राजनीति में एक खास दिन है — क्योंकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा — “कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास में उनका कार्य सराहनीय है। वे अपने पिता रामविलास पासवान के आदर्शों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। ईश्वर उन्हें लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन प्रदान करे।”
इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने एक पत्र भी भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा — “एक राजनेता के रूप में आपने अपने जीवन को जनसेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए समर्पित किया है। मंत्रिमंडल में आपका योगदान सराहनीय है। आपकी सकारात्मक सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति देश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है।”
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चिराग पासवान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा — “केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन की कामना करता हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी के पत्र के जवाब में चिराग पासवान ने भी दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा — “आदरणीय प्रधानमंत्री जी, जन्मदिन की शुभकामनाओं और पत्र के लिए हृदय से धन्यवाद। आपके नेतृत्व में सेवा, सुशासन और विकास के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
इस मौके पर चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया और कहा कि वे देश की प्रगति में अपना पूरा योगदान देने के लिए समर्पित रहेंगे।
बिहार की राजनीति में आज का दिन सिर्फ एक जन्मदिन नहीं — बल्कि एक ऐसे नेता की प्रतिबद्धता का दिन है, जो अपने पिता की विरासत को नई दिशा देने की कोशिश में हैं।

