Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा – जो लोग बिहार में बदलाव की बात कर रहे हैं, उन्हें मैं याद दिलाना चाहूंगा कि 2005 में जब एनडीए की सरकार बनी थी और फिर 2010 में दोबारा चुनाव हुए थे, तब भी इसी तरह भारी मतदान हुआ था और हमारी सीटें बढ़ी थीं।
चिराग पासवान ने आत्मविश्वास से कहा कि इस बार भी जनता का भरोसा डबल इंजन की सरकार पर और मज़बूत हुआ है। उन्हें इसमें कोई शक नहीं है कि एनडीए 121 सीटों में से कम से कम 100 सीटें आराम से जीतने जा रहा है। उन्होंने कहा कि एलजेपी (रामविलास) 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और सभी सीटों पर जनता का माहौल हमारे पक्ष में है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी 14 सीटें जीतेंगे।
इसी बीच जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने भी पहले चरण की वोटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस बार लोगों ने जबरदस्त उत्साह के साथ मतदान किया है, और यह सरकार की वापसी का संकेत है। बिहार के चुनावी इतिहास में हमेशा यही देखा गया है कि जब वोटिंग प्रतिशत बढ़ता है, तो सत्ता में वापसी होती है। 2005 से 2010 और 2015 तक यही पैटर्न रहा है — ज्यादा मतदान का मतलब सरकार की वापसी।
संजय झा ने कहा कि लोग सुरक्षा, शांति, समृद्धि और सुशासन के लिए वोट देने निकले हैं। इस बार भी जनता ने नीतीश कुमार की वापसी के लिए मतदान किया है, और नतीजे 2010 से भी बेहतर आने वाले हैं।
गौरतलब है कि पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई, जिसमें कुल 64.66% मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। अब नज़रें दूसरे चरण की वोटिंग पर हैं, जो 11 नवंबर को होगी, जबकि 14 नवंबर को सभी सीटों के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे।

