बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार और फिर रोहिणी आचार्य के घर छोड़ने से लालू परिवार पहले ही गहरे संकट में था, और अब इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (आर) प्रमुख चिराग पासवान का बयान सामने आया है। चिराग ने न सिर्फ रोहिणी की पीड़ा को महसूस किया, बल्कि यह भी कहा कि लालू परिवार आज भी उनका अपना परिवार है। उनके इस बयान ने इस विवाद को एक भावनात्मक मोड़ दे दिया है।
चिराग पासवान ने कहा कि वे रोहिणी आचार्य के घर छोड़ने और राजनीति से दूरी बनाने पर कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन राजनैतिक मतभेदों के बावजूद उन्होंने हमेशा लालू प्रसाद यादव के परिवार को अपना परिवार माना है। उन्होंने कहा कि वे दिल से चाहते हैं कि यह पारिवारिक विवाद जल्द से जल्द खत्म हो जाए, क्योंकि जब घर में एकता बनी रहती है, तो इंसान बाहर की कठिनाइयों से आसानी से लड़ लेता है।
चिराग ने आगे बात को और भावुक अंदाज़ में रखते हुए कहा कि लालू परिवार उनका भी परिवार है, और किसी भी परिवार में तनाव हो, वह कितना विचलित कर सकता है—वह इसे बखूबी समझते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस सोच से सहमत नहीं कि शादी के बाद ससुराल ही बेटी का घर माना जाए। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने रोहिणी के दर्द भरे बयान सुने, तो वह उस पीड़ा को महसूस कर सकते थे।
चिराग पासवान ने अंत में यही कहा कि उनकी प्रार्थना है कि यह विवाद जल्द खत्म हो और परिवार फिर से एकजुट हो जाए, क्योंकि परिवार जब साथ खड़ा होता है, तब कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं रहती।

