पटना। लालू यादव के महुआ बाग में बन रहे आलीशान बंगले को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है, और अब केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी खुलकर सामने आ गए हैं। चिराग का कहना है कि यह मामला नया नहीं है, बल्कि लंबे समय से चल रहा मुद्दा है और इसमें कानून पूरी पारदर्शिता के साथ अपना काम करेगा। उन्होंने साफ कहा कि चाहे राहुल गांधी हों, सोनिया गांधी हों या लालू यादव… अगर कोई दोषी पाया जाता है तो वह बच नहीं सकेगा, और अगर निर्दोष है तो उसके खिलाफ किसी भी तरह की गलत कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
चिराग ने लैंड फॉर जॉब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव की मौजूदा मुश्किलों की असली जड़ यही स्कैम है। महुआ बाग वाले बंगले के बारे में उन्होंने कहा कि यह वैध है या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन अगर उसमें जरा भी गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई निश्चित है। जांच एजेंसियां बड़े से बड़े नेता की संपत्ति की भी जांच कर सकती हैं और करती भी हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार में एजेंसियां किसी के दबाव में नहीं चलतीं, वे सिर्फ कानून के अनुसार काम करती हैं। चिराग ने यह संदेश भी दिया कि राजनीतिक नेता सिर्फ जांच का सामना करने से सहानुभूति बटोरने की कोशिश न करें क्योंकि कानून सबके लिए बराबर है।

