बिहार में नई सरकार बन चुकी है और इसी बीच एनडीए के अहम सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपनी ऐतिहासिक जीत से बेहद उत्साहित नजर आए। शुक्रवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिराग पासवान ने साफ कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 2026 की शुरुआत में खरमास के बाद पूरे बिहार में धन्यवाद यात्रा निकालेगी। इस यात्रा का मकसद होगा—बिहार की जनता को इस प्रचंड जीत के लिए धन्यवाद कहना और एक बार फिर उनसे सीधा संवाद स्थापित करना।
दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी और पूरे एनडीए को जिस तरह का जनसमर्थन मिला है, वह उनकी पार्टी के लिए अभूतपूर्व है। एलजेपी आर के दो विधायकों ने कल मंत्रिमंडल में शपथ ली, और चिराग पासवान ने इसे अपनी पार्टी के संघर्ष और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत उनके पिता रामविलास पासवान के विचारों और सिद्धांतों की जीत है।
चिराग ने साफ कर दिया कि बिहार उनकी पहली प्राथमिकता रहेगा, लेकिन इसके साथ ही पार्टी अब अपने विस्तार को तेज करने जा रही है। उन्होंने खुलासा किया कि 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी उतरने की तैयारी कर रही है। इसके बाद बंगाल और पंजाब में भी विस्तार की योजना है। चिराग ने आगे कहा कि वे आने वाले वर्षों में केंद्र में अपनी जिम्मेदारियां निभाने के बाद 2030 में बिहार की राजनीति में और भी सक्रिय भूमिका निभाते दिखाई देंगे। एलजेपी आर को बिहार में 19 सीटों की बड़ी जीत मिली थी, जिसने चिराग की राजनीतिक ताकत को और मजबूत कर दिया है।

