मस्जिद की खुदाई में राम दरबार की मूर्ति मिलने का दावा, गांव में बढ़ी हलचल – प्रशासन ने रोका निर्माण

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक हैरान करने वाला दावा सामने आया है। बताया जा रहा है कि बंडा विधानसभा क्षेत्र के दलपतपुर के पास स्थित पापेट गांव में मस्जिद की जमीन पर खुदाई के दौरान राम दरबार की मूर्ति मिली है। जैसे ही मूर्ति मिलने की खबर फैली, हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और वहां अस्थाई चबूतरा बनाकर मूर्ति की स्थापना कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी।

इसके बाद इलाके में तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए मस्जिद निर्माण का काम रोक दिया है और पूरे मामले की जानकारी पुरातत्व विभाग को भेज दी है, ताकि मूर्ति की वास्तविकता की जांच की जा सके।

स्थानीय हिंदू संगठनों का दावा है कि इस जगह कभी एक मंदिर था, जिसे मुगल काल में ध्वस्त कर दिया गया था। उधर मस्जिद कमेटी का कहना है कि यह खुली जमीन उनकी मालकियत है और बाउंड्री बनाते समय मजदूरों को यह मूर्ति मिली, जिसे वे चंदेलकालीन अवशेष बता रहे हैं। चंदेल राजाओं द्वारा खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिर भी इसी क्षेत्र में बनाए गए थे, जो इस दावे को और रोचक बना रहा है।

फिलहाल गांव में माहौल शांत है, पुलिस की निगरानी जारी है और पुरातत्व विभाग की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *