सतना। मध्यप्रदेश के सतना दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने भाषण के दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में ऐसा बयान दिया कि माहौल ठहाकों से गूंज उठा। सीएम ने मंच से मजाकिया लहजे में सतना के महापौर योगेश ताम्रकार को गुरु कहकर संबोधित किया, जिसके बाद मंच पर मौजूद सांसद गणेश सिंह ने दो कदम आगे बढ़ते हुए महापौर को गुरु नहीं बल्कि महागुरु बता दिया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि नगर निगम के लिए जोरदार अभिनंदन करो, ये सब आप ही की माया है। उन्होंने 8 करोड़ से अधिक की लागत से बने धवारी क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन और डे-नाइट क्रिकेट की व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि महापौर योगेश जी तुम तो बहुत गुरु निकले। इस पर सांसद गणेश सिंह ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महापौर गुरु नहीं बल्कि महागुरु हैं।
सीएम ने भी मुस्कुराते हुए इस बात को दोहराया और कहा कि महापौर जी महागुरु हैं, यह बात सांसद जी अच्छी तरह जानते हैं। मंच से हुए इस मजेदार संवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

