भोपाल। मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री निवास का माहौल बेहद खास रहा, क्योंकि यहां केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं आगे बढ़कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं की यह मुलाकात सौजन्य भेंट के रूप में हुई, लेकिन चर्चा कई अहम विषयों पर केंद्रित रही।
मुख्यमंत्री निवास में हुई इस मुलाकात के दौरान प्रदेश के विकास, सूचना प्रसारण से जुड़े कार्यक्रमों और केंद्र-राज्य समन्वय को और मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री के आगमन पर उनका आभार जताया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जनता के हित में बेहतर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

