CM डॉ. मोहन का बड़ा ऐलान: क्रांति गौड़ को 1 करोड़ का सम्मान, 5000 छात्रावासों में अध्यक्ष भर्ती और रानी दुर्गावती के नाम पर कन्या छात्रावास

जबलपुर। बिरसा मुंडा जयंती पर जबलपुर में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के भव्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई बड़े ऐलान किए, और इन्हीं घोषणाओं के बीच उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रतिभाशाली क्रिकेटर क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपकर सम्मानित किया। सीएम ने मंच से घोषणा की कि प्रदेश के 5000 छात्रावासों में अध्यक्षों की भर्ती की जाएगी, ताकि छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर प्रबंधन और सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित सभी कन्या छात्रावास और आश्रम शालाओं का नाम अब रानी दुर्गावती के नाम पर रखा जाएगा। इसी तरह बालक छात्रावासों और आश्रम शालाओं का नाम राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के नाम पर होगा।

कार्यक्रम के दौरान जबलपुर में 564 करोड़ की लागत से 106 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। सीएम ने बताया कि जनजाति कल्याण योजनाओं के तहत 135 कार्यों का भूमि पूजन किया गया है। शहडोल, धार, डिंडोरी, बैतूल, छिंदवाड़ा और झाबुआ में 499 करोड़ की लागत से सांदीपनी विद्यालयों के 14 कार्य पूरे किए गए। वहीं सिवनी, धार, नर्मदापुरम, मंडला, बैतूल और छिंदवाड़ा में 52 करोड़ की लागत से आदिवासी छात्रावासों और ऑडिटोरियम का लोकार्पण हुआ है।

इसके अलावा, 21 करोड़ की लागत से शहडोल, विदिशा, सतना, अनूपपुर और उमरिया में सीएम जनमन योजना के तहत मल्टीपरपज कार्य पूरे किए गए। जबलपुर की तहसीलों में 13 करोड़ की लागत से कई विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ। बालक-बालिका छात्रावासों के विकास कार्यों का भूमि पूजन बैतूल, दमोह, सिंगरौली, छिंदवाड़ा और झाबुआ में किया गया है। बड़वानी में भी चार करोड़ से अधिक लागत की पीएम आदर्श योजना के तहत आंगनबाड़ी, उचित मूल्य की दुकान और कई आधारभूत सुविधाओं का लोकार्पण किया गया।

सीएम ने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा आदिवासी आबादी मध्य प्रदेश में रहती है, और सरकार का लक्ष्य है कि आदिवासी समाज की होनहार प्रतिभाओं को आगे बढ़ाकर एक मजबूत और गौरवशाली भविष्य तैयार किया जाए। इसी सोच के तहत महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ल्ड कप में भारत का झंडा बुलंद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *