भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को नई दिल्ली के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य पीपीपी मॉडल पर बनने वाले चार नए मेडिकल कॉलेजों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री को आमंत्रित करना था। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा इस महीने मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे और कार्यक्रम की तारीख भी जल्द घोषित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार मजबूत किया जा रहा है और इसी कड़ी में धार, कटनी, पन्ना और बैतूल में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम मोहन यादव ने बताया कि स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है और इन चार मेडिकल कॉलेजों का भूमि-पूजन इसी दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री का निमंत्रण स्वीकार कर कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का मध्य प्रदेश आना राज्य के लिए गौरव की बात है और उनके आने से स्वास्थ्य विस्तार योजनाओं को और गति मिलेगी।

