पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में इतिहास रच दिया गया है। बीते गुरुवार, 6 नवंबर को हुए मतदान में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई — जो अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत माना जा रहा है। इस ऐतिहासिक जनभागीदारी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार की जनता के प्रति आभार जताया और इसे लोकतंत्र की सशक्त मिसाल बताया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा — “पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का हृदय से धन्यवाद। पिछले वर्षों में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की है, और अब समय है बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का।” उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि एक कर्तव्य भी है। उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले 11 नवंबर को दूसरे चरण में भी इसी जोश और जिम्मेदारी के साथ वोट डालें, ताकि बिहार और आगे बढ़े — सबका सम्मान हो, सबका विकास हो।
पहले चरण की वोटिंग के बाद जेडीयू खेमे में जबरदस्त उत्साह है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यह मतदान स्पष्ट संकेत है कि इस बार जेडीयू 2010 से भी बेहतर नतीजे लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने बिहार का कायाकल्प किया है, और जनता उसी विकास यात्रा पर भरोसा जता रही है।
वहीं जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भारी मतदान ने विरोधी दलों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने तंज कसा — “दिनभर विपक्ष ये अफवाह फैलाता रहा कि मतदान की रफ्तार धीमी है, लेकिन जब शाम को आंकड़े आए तो सच्चाई सामने आ गई। बिहार में स्लो वोटिंग नहीं, बल्कि ऐतिहासिक मतदान हुआ है। जनता ने विपक्ष की झूठी बातों को नकार दिया।”
अब बिहार की नजरें 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान पर टिकी हैं। राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान को और तेज कर दिया है, वहीं चुनाव आयोग ने भी शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बिहार का यह चुनाव अब एक ऐतिहासिक मोड़ की ओर बढ़ रहा है।

