गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां उनका दिन बेहद व्यस्त कार्यक्रमों से भरा हुआ है। सुबह की शुरुआत होगी जनता दर्शन से, जहां CM सीधे जनता की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद सुबह 9:30 बजे वह MP इंटर कॉलेज पहुंचेंगे, इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे।
दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां वे कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद CM योगी वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे और यहां आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। उनके पूरे दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।
जनता दर्शन में शामिल होने के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती, कोई भी नागरिक सीधे पहुंचकर अपनी समस्या मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकता है। हालांकि, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी शिकायत पहले जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कर दें, जिससे समाधान में तेजी आ सके।

