लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता तथा सामाजिक न्याय के महान पुरोधा बाबा साहब को कोटिशः नमन। सीएम योगी ने अपने संदेश में लिखा कि सामाजिक न्याय के अग्रदूत, भारत रत्न बाबा साहब के विचार, सिद्धांत और उनकी अद्भुत दूरदृष्टि भारतीय लोकतंत्र की बुनियाद हैं। बाबा साहब ने अपने जीवन भर शिक्षा, समानता और स्वाभिमान की अलख जगाई और समाज में व्याप्त भेदभाव व अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए आज भाजपा की डबल इंजन सरकार सामाजिक समरसता और न्याय के सपने को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठा रही है। समानता, स्वतंत्रता और बंधुता पर आधारित समाज का जो सपना बाबा साहब ने देखा था, वही आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शक बना हुआ है।

