लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दो दिवसीय सम्मेलन ‘पुलिस मंथन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन 2025’ का आज दूसरा दिन है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार अलग-अलग सत्रों में हिस्सा लेंगे और इस दौरान पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों को पुलिस पदकों से सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी द्वारा पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया जाएगा, जिससे उनके बेहतर कार्य और योगदान को सम्मान मिलेगा।
इस अवसर पर प्रभाकर चौधरी, विनय चंद्रा, रविंद्र प्रताप, दिनेश डांडियाल, मनु चौधरी, विशाल विक्रम सिंह, विशाल सांगरी, अनुराग आर्य और विमल कुमार सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के साथ डीजीपी राजीव कृष्णा और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में दो दिवसीय ‘पुलिस मंथन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन 2025’ का शुभारंभ किया था। इस मौके पर उन्होंने बीट पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने तथा तकनीकी उन्नयन के उद्देश्य से ‘यक्ष’ ऐप का भी लोकार्पण किया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी निष्ठा और मजबूती के साथ प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की सेवा और सुरक्षा में निरंतर कार्य कर रही है।

