गोरखपुर. गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों की समस्याएं सुनने के लिए हमेशा की तरह बेहद संवेदनशील और तत्पर नज़र आए। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने पहुंचे लोगों को सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि इलाज की चिंता छोड़ दें, सरकार हर जरूरतमंद का पूरा साथ देगी और उच्चीकृत अस्पतालों में उपचार के लिए धन की कमी कभी बाधा नहीं बनने देगी। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिया कि जिन मरीजों को आर्थिक सहायता की जरूरत है, उनके मेडिकल इस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द पूरी कर शासन को भेजी जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित इस जनता दर्शन में सीएम योगी ने लगभग 200 लोगों से मुलाकात की। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में बैठे लोगों के पास जाकर उन्होंने एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को उनके पत्र सौंप दिए। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि परेशान होने की जरूरत नहीं है, हर समस्या का प्रभावी और संतोषजनक निस्तारण कराया जाएगा।
सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना जाए और त्वरित कार्रवाई की जाए। किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कहीं जमीन कब्जा या दबंगई की शिकायत हो, तो तुरंत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं पारिवारिक मामलों में दोनों पक्षों को बैठाकर समाधान को प्राथमिकता दी जाए।
जनता दर्शन में कई लोग—खासकर महिलाएं—बीमार परिजनों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने पहुंचीं। एक बिटिया ने अपनी मां के इलाज के लिए मदद मांगी, तो सीएम योगी ने बड़ी आत्मीयता से कहा, “चिंता मत करो, इलाज कराओ… पैसे की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी।” इसी भरोसे के साथ उन्होंने सभी जरूरतमंदों को आश्वस्त किया कि इलाज के लिए सरकार हरसंभव मदद देगी और किसी को भी पैसों की कमी के कारण उपचार से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।

