भोपाल/उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित भव्य मांगलिक सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु सहित कुल 22 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इस मौके पर कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, संत-महात्मा और देश की कई दिग्गज हस्तियां शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाती नज़र आईं। समारोह के दौरान अखाड़ा परिषद ने एक बड़ी घोषणा करते हुए हर नवविवाहित जोड़े को एक-एक लाख रुपये देने का ऐलान किया, ताकि उनके नए जीवन की शुरुआत सशक्त और शुभ हो सके।
उज्जैन के सांवराखेड़ी में आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह स्थल के पास से ही भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सभी दूल्हे घोड़ी पर सवार थे, जबकि दुल्हनें खूबसूरत बग्घियों में बैठकर मंडप तक पहुंचीं। बाराती बने रिश्तेदारों ने बैंड-बाजों की धुन पर जमकर नृत्य कर माहौल को उत्सवमय बना दिया।
इस विशेष विवाह कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी, बाबा रामदेव, पंडित धीरेंद्र शास्त्री, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री तुलसी सिलावट सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं और सभी जोड़ों को विवाह की शुभकामनाएं दीं।
विवाह स्थल पर पांच विशेष डोम तैयार किए गए, जिनमें दूल्हा-दुल्हन के लिए अलग ग्रीन रूम बनाया गया था। फेरे के लिए 15×15 आकार के 22 मंडप सजाए गए, जबकि मुख्य मंच 40×100 और दूसरा मंच 50×25 आकार का बनाया गया था। सभी 22 जोड़ों के 44 परिवारों से लगभग 25-25 सदस्यों को आमंत्रित किया गया था, हालांकि अधिक लोग आने पर भी किसी तरह की पाबंदी नहीं थी। यह पूरा आयोजन भव्यता, परंपरा और खुशियों से भरा हुआ दिखाई दिया।

