शहडोल में ठंड का कहर चरम पर – 6.2 डिग्री तापमान, 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत, लोगों ने अलाव का सहारा लिया

शहडोल जिले में ठंड इस कदर बढ़ चुकी है कि आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। बीती रात तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान माना जा रहा है। इसी कड़ाके की ठंड ने वार्ड क्रमांक 30 कटठी मोहल्ला में रहने वाले 45 वर्षीय बबलू सिंह की जान ले ली। गुब्बारे बेचकर परिवार का पेट पालने वाले बबलू सिंह रात को काम से लौट रहे थे और सुबह उन्हें बेसुध हालत में पाया गया। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया है कि उनकी मौत ठंड लगने से हुई है।

इस घटना ने पूरे इलाके में चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में गरीब, असहाय और खुले में रहने वाले लोगों के लिए पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं। रैन बसेरों की संख्या बहुत कम है और जो बनाए भी गए हैं, वे भी जरूरत के हिसाब से पर्याप्त नहीं। बबलू सिंह की मौत के बाद नागरिक प्रशासन से तुरंत राहत व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं कई सामाजिक संगठनों ने आगे आकर जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े बांटने की मुहिम शुरू कर दी है।

डॉक्टरों ने भी चेतावनी दी है कि इस तेजी से गिरती ठंड में वृद्ध, मजदूर, कमजोर और खुले में रहने वाले लोग सबसे ज्यादा खतरे में होते हैं। ऐसे में रात के समय बाहर न रुकने और गर्म कपड़ों से खुद को पूरी तरह ढककर रखने की सलाह दी जा रही है। शहडोल में बढ़ती ठंड ने हालात गंभीर कर दिए हैं और प्रशासन अब अलर्ट मोड में आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *