कलेक्टर ने जब्त की फसल काटने की मशीन, सड़क पर उतरे कांग्रेस विधायक – हार्वेस्टर पर चढ़कर जताया विरोध

 श्योपुर। श्योपुर जिले के बड़ौदा तहसील में किसानों और प्रशासन के बीच टकराव उस वक्त बढ़ गया जब कलेक्टर अर्पित वर्मा ने धान की कटाई के लिए मंगाई गई कंबाइन हार्वेस्टर मशीन को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई के विरोध में किसानों के साथ कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल सड़क पर उतर आए और थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया।

मामला तब गरमाया जब बिना एसएमएस (स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम) लगी मशीन को प्रशासन ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात ज़ब्त कर लिया। किसानों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना या समझाइश के यह कार्रवाई की गई है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि धान कटाई का समय चल रहा है, और अगर समय पर फसल नहीं कटी तो सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी।

विधायक बाबू जंडेल खुद हार्वेस्टर पर चढ़ गए और मशीन चलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन किसानों के साथ मनमानी कर रहा है और उनकी परेशानियों को अनदेखा कर रहा है।

विधायक ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों की मशीन वापस नहीं की गई और प्रशासन ने नरमी नहीं दिखाई, तो आंदोलन तेज़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की तकलीफ समझनी चाहिए, न कि उनके साधनों को जब्त करके मुश्किलें बढ़ानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *