पटना। बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे और उनके बयानों ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शाह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर वे देश में घुसपैठ नहीं रोक पा रहे हैं, तो उन्हें गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
मीडिया से बातचीत में पवन खेड़ा ने कहा, “आप 11 साल से केंद्र की सत्ता में हैं और ढाई साल से गृह मंत्री हैं। फिर भी आप कह रहे हैं कि घुसपैठ को रोका नहीं जा सकता। तो फिर गृह मंत्री की कुर्सी पर क्यों बैठे हैं? अगर काम नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दीजिए। आप प्रचार करने के ही लायक हैं, बस प्रचार ही कीजिए, शासन आपके बस की बात नहीं।”
उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह जनता को मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। “जो व्यक्ति देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकता, वह सिर्फ भाषणों से देश नहीं चला सकता,” खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा।
बिहार चुनाव को लेकर भी कांग्रेस नेता ने भाजपा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अगर भाजपा के अनुसार बिहार में कानून-व्यवस्था इतनी खराब है, तो फिर एक ही चरण में चुनाव क्यों नहीं करवाते? क्या महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी जंगलराज है, जहां कई चरणों में चुनाव होते हैं?”
इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति पर भी बड़ा बयान दिया। पवन खेड़ा ने कहा, “नीतीश कुमार को नजरबंद करके रखा गया है। पिछली बार जब अमित शाह बिहार आए थे, तब उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन अब वे ऐसा क्यों नहीं कह रहे? यह साफ दिखाता है कि कोई न कोई साजिश चल रही है — और नीतीश कुमार खुद भी इससे वाकिफ हैं।”
खेड़ा के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर गर्माहट बढ़ गई है, और अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि भाजपा की ओर से इस हमले का जवाब कैसे दिया जाता है।

