भोपाल। कांग्रेस ने आज अपना 140वां स्थापना दिवस मनाया और इस मौके पर मध्य प्रदेश समेत देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने झंडावंदन किया और स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस के योगदान को याद किया, लेकिन इस कार्यक्रम में भोपाल से कांग्रेस के दोनों विधायक और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक की गैरमौजूदगी ने सियासी हलचल बढ़ा दी।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुए कार्यक्रम में झंडावंदन के दौरान कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, लेकिन भोपाल के दोनों विधायक और मुकेश नायक के नहीं पहुंचने पर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। खासतौर पर इसलिए क्योंकि एक दिन पहले ही मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसे पार्टी ने अस्वीकार कर दिया था।
इस पूरे मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि मुकेश नायक जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नजर आएंगे और स्थिति को स्पष्ट करेंगे। उन्होंने भावांतर योजना को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार किसानों को उनका सही हक नहीं दे रही है, यही वजह है कि भावांतर जैसी योजनाओं के लिए आयोजन करने पड़ रहे हैं और यह सरकार किसान विरोधी रवैया अपना रही है।
मुकेश नायक के इस्तीफे और कार्यक्रम से गैरहाजिरी के बाद कांग्रेस में गुटबाजी के आरोप एक बार फिर तेज हो गए हैं। इसी को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। भाजपा की सोशल मीडिया और आईटी टीम ने पोस्ट जारी कर लिखा कि कांग्रेस का संगठन सृजन अब विसर्जन की ओर बढ़ चुका है, जिससे मध्य प्रदेश की राजनीति में सियासी बयानबाजी और तेज हो गई है।

