कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का नया AI वीडियो, BJP ने बताया शर्मनाक

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाय बेचते हुए दिखाया गया है। यह AI जनरेटेड वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने पोस्ट किया है। रागिनी ने कैप्शन में लिखा—”ब ई कौन किया बे”, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में PM मोदी एक हाथ में केतली और दूसरे में चाय का ग्लास पकड़े रेड कारपेट पर चलते नजर आते हैं, और पीछे भारत समेत कई देशों के झंडे दिखाई देते हैं, जिनमें भाजपा का झंडा भी शामिल है। वीडियो में उन्हें जोर-जोर से कहते दिखाया गया—”चाय बोलो, चाय-चाय चाहिए!”

वीडियो पोस्ट होते ही बीजेपी ने इसे कांग्रेस की ओछी राजनीति बताया। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पर लिखा—“नामदार कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती।”

यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस की तरफ से AI के जरिए PM मोदी को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले 12 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने PM मोदी और उनकी मां का एक AI वीडियो पोस्ट किया था। उस वीडियो के कैप्शन में लिखा था—“साहब के सपनों में आईं मां।” वीडियो में एक बुजुर्ग महिला दिखाई गई थीं, जो PM मोदी की दिवंगत मां हीराबेन जैसी दिख रही थीं, और PM को सपना देखते हुए दिखाया गया था।

उस AI वीडियो में दिखाया गया कि PM मोदी के सपने में उनकी मां उनसे कहती हैं—“अरे बेटा, पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाईं। अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। तुम मेरे अपमान के पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे?”

AI वीडियो को लेकर दोनों पक्षों में चल रही यह जंग अब एक बार फिर नए विवाद को हवा दे चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *