बड़वानी में कांग्रेस को बड़ा झटका—150 से ज्यादा कार्यकर्ता और 100 परिवार BJP में शामिल

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले की पानसेमल विधानसभा से कांग्रेस को एक और बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। गुरुवार को करीब 100 परिवारों के 150 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल हुए लोगों ने बताया कि उनके गांवों में विकास कार्य पूरी तरह रुक गए थे। कई बार कांग्रेस नेताओं और पूर्व विधायक से शिकायतें कीं, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, जिससे निराश होकर उन्हें यह बड़ा कदम उठाना पड़ा।

पानसेमल स्थित विधायक कार्यालय में बीजेपी विधायक श्याम बर्डे ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार में सभी का हार्दिक स्वागत है और पार्टी का मुख्य लक्ष्य हर गांव, हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है। गोंगवाड़ा के रविंद्र भंडारी और सकाराम भंडारी ने भी बताया कि सड़क, बिजली, पुलिया और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी लगातार बनी हुई थी। उन्होंने कई बार पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन और अन्य कांग्रेस नेताओं से संपर्क किया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला।

निराशाओं से घिरे ग्रामीणों ने अब उम्मीद जताई है कि भाजपा में शामिल होने के बाद उनके गांव की तस्वीर बदलेगी और विकास कार्य गति पकड़ेगा। पानसेमल विधानसभा में इस सामूहिक दल-बदल ने राजनीतिक समीकरण बदलने की शुरुआत कर दी है और भाजपा को ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ और मजबूत करने का बड़ा मौका मिल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *