ग्वालियर। ग्वालियर से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे पुलिस महकमे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दतिया पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात आरक्षक मधुराज जाटव ने अपने ही दोस्त की पत्नी को अकेला पाकर उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। आरोपी अक्सर पीड़िता के घर आता-जाता था, इसलिए उस पर परिवार का भरोसा था, लेकिन उसी भरोसे को उसने सबसे घिनौने तरीके से तोड़ दिया।
घटना उस समय हुई जब पीड़िता का पति घर पर नहीं था। मधुराज अचानक घर में घुस आया और अपनी सर्विस रिवॉल्वर दिखाकर महिला को जान से मारने की धमकी दी। भय से डरी महिला कुछ नहीं कर पाई और आरोपी ने उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद मधुराज वहां से फरार हो गया।
शाम को जब पीड़िता का पति लौटा तो उसने रोते-बिलखते पूरी घटना बता दी। दोनों सीधे थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मामला मिलते ही ग्वालियर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और हाईवे पर चेकिंग के दौरान आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से उसकी सर्विस रिवॉल्वर भी बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और रात में घर में घुसने सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर दिया गया है। उसे निलंबित कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
यह घटना फिर एक बार इस सवाल को बेहद तीखे तरीके से सामने रखती है कि जब सुरक्षा देने वाली वर्दी ही खतरा बन जाए, तो फिर आम आदमी किस पर भरोसा करे?

