मध्य प्रदेश में दूषित कोल्ड्रिफ सिरप के कारण नौ बच्चों की सेहत पर गहरा असर पड़ा है। किडनी में संक्रमण की वजह से इन सभी बच्चों को नागपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें छिंदवाड़ा के सात और बैतूल के दो बच्चे शामिल हैं। सभी बच्चों का फिलहाल इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी हालत पर नज़र बनाए हुए है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी बच्चों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। सरकार ने नागपुर के अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था पुख्ता करने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी और डॉक्टरों की एक संयुक्त टीम तैनात की है।
यह टीम लगातार अस्पतालों और प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहकर बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है, ताकि किसी भी बच्चे को समय पर बेहतर उपचार मिल सके।
