फुटबॉल की दुनिया में कुछ नाम सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि पूरी पीढ़ी की पहचान बन जाते हैं… और क्रिस्टियानो रोनाल्डो उन्हीं में से एक हैं। अब इस महान खिलाड़ी ने अपने करियर से जुड़ा सबसे बड़ा ऐलान कर दिया है।
रियाद में दिए गए एक इंटरव्यू में रोनाल्डो ने कहा कि FIFA World Cup 2026 उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा, और वे अगले एक-दो सालों में फुटबॉल को अलविदा कहने की तैयारी में हैं। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा — “मैं 41 का हो जाऊँगा, और शायद यही सही वक्त होगा इस खूबसूरत सफर को खत्म करने का।”
करीब 953 गोल के साथ रोनाल्डो आज भी फुटबॉल इतिहास के सबसे सफल स्ट्राइकर हैं। वे अब तक के सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल स्कोरर हैं, 143 गोल के साथ। उनका करियर मैनचेस्टर यूनाइटेड से शुरू होकर रियल मैड्रिड, जुवेंटस और अब अल-नस्र तक फैला — और हर क्लब में उन्होंने सफलता की नई कहानी लिखी।
पाँच बार बैलन डी’ऑर, चार यूरोपियन गोल्डन शू, और यूरो 2016 ट्रॉफी जीत चुके रोनाल्डो के पास अब सिर्फ एक ख्वाहिश बाकी है — FIFA World Cup ट्रॉफी उठाने की। 2026 में कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका में होने वाले इस टूर्नामेंट में रोनाल्डो आखिरी बार अपने देश पुर्तगाल के लिए मैदान पर उतरेंगे, और अपने इस सपने को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा — “अब मेरा ध्यान सिर्फ एक चीज़ पर है, अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताना और अपने करियर को शानदार अंदाज़ में खत्म करना।”
रोनाल्डो ने यह भी बताया कि रिटायरमेंट के बाद वे अपने परिवार और बच्चों को समय देना चाहते हैं। उनके शब्दों में — “फुटबॉल ने मुझे सब कुछ दिया, अब वक्त है जीवन के दूसरे पहलू को जीने का।”
रोनाल्डो का करियर सिर्फ एक एथलीट की कहानी नहीं, बल्कि प्रेरणा की दास्तान है — एक गरीब बच्चे से लेकर दुनिया के सबसे फिट और सफल खिलाड़ी बनने तक का सफर।
और अब, जब 2026 के बाद वो मैदान से विदा लेंगे, तब सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक युग विदा होगा।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो — द एंड ऑफ़ अ गोल्डन एरा।

